महाराष्ट्र में NCP को बड़ा झटका, रंजीतसिंह ने दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल
इससे कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए थे.
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दिग्गज नेता विजयसिंह मोहिते पाटिल के बेटे रंजीतसिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, रंजीतसिंह ने एमसीपी छोड़ दी है. चुनाव से पहले उनके इस कदम से शरद पवार नीत एनसीपी की किरकिरी हुई है. कहा जा रहा है कि एनसीपी के नेता विजयसिंह मोहिते पाटिल के बेटे रंजीतसिंह अपने पिता की 'सहमति' से सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
इससे कुछ ही दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल बीजेपी में शामिल हो गए थे. पाटिल ने अपने बेटे के लिए अहमदनगर लोकसभा सीट मांगी थी जिसे एनसीपी ने खारिज कर दिया था. विजयसिंह मोहिते पाटिल पश्चिमी महाराष्ट्र की माधा सीट से एनसीपी के वर्तमान सांसद हैं और पूर्व में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के निर्णय से सहमत हैं. हालांकि तत्काल यह नहीं पता चल सका है कि विजयसिंह भी बीजेपी में शामिल होंगे जैसा कि अटकलें लगाई जा रही हैं. रंजीतसिंह राज्यसभा से सांसद रह चुके हैं.