जिन्ना हाउस जलाकर खदीजा ने Imran Khan को जेल भेजने का रास्ता साफ किया
May 25, 2023, 20:30 PM IST
Pakistan के पूर्व प्रधानमंत्री Imran Khan की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इमरान खान की करीबी फैशन डिजायनर खदीजा का नाम जिन्ना हाउस जलाने के मामले में आने के बाद सरकार उनपर बड़ी कार्रवाई कर सकती है। पाकिस्तान की एक एंटी टेरर कोर्ट ने 16 संदिग्धों को आर्मी की कस्टड़ी में भेज दिया है।