यूक्रेनी सैनिकों ने सुमी इलाके में किया हमले का अभ्यास
सोनम Aug 18, 2024, 12:01 PM IST Russia-Ukraine War Updates: यूक्रेनी सैनिकों ने सुमी इलाके में हमले का अभ्यास किया. जिसका मकसद सैनिकों को अचानक हमलों से बचाने और जवाबी हमला करने के लिए तैयार करना था. यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी सीमा के पास सुमी इलाके में हमले का अभ्यास किया.. इस दौरान एक ट्रेनर, जिनका कोडनेम 'मयाक' था, ने कहा कि इन ड्रिल्स का मकसद सैनिकों को अचानक हमलों से खुद को बचाने और विपरीत परिस्थिति में जवाबी हमला करने के लिए तैयार करना था.