Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंक का अब होगा काम `तमाम`
Jammu Kashmir Terrorist Attack: कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की है. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. जबकि 4 जवान भी जख्मी हुए हैं. घाटी में शांति बहाली से आतंकियो से ज्यादा पाकिस्तानी की सेना ही बौखलाई है. और इसीलिए वो लगातार सरहद पार से आतंकी वारदातों को आंजाम दे रही है लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के इन मंसूबों पर पानी फेर दे रही है. आज भी LOC से सटे इलाकों में तैनात पाकिस्तान की खूनी फौज BAT ने अपने पाले आतंकियों को घुसपैठ कराने के कोशिश की. लेकिन पाकिस्तान की आर्मी ये भूल गई थी कि उसका मुकाबला भारतीय सेना के जांबाज शूरवीरों से है. भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत एक्शन में आकर इस हमले औऱ घुसपैठ को नाकाम कर दिया.