कोलडैम बांध में फंसे 10 लोग, मौके पर पहुंची NDRF की टीम
Aug 21, 2023, 07:38 AM IST
Mandi Landslide Updated News: हिमाचल प्रदेश के मंडी में एकबार फिर कुदरत का कोहराम देखने को मिला है. कोलडैम बांध में 10 लोग फंस गए है. जिसके बाद मौके पर NDRF की टीम पहुंच गई है और लोगों का रेस्क्यू चल रहा है.