Sambalpur Violence: Odisha में Bike Rally के दौरान दो गुटों में पथराव, 10 पुलिसकर्मी घायल
Apr 13, 2023, 09:32 AM IST
ओडिशा (Odisha) के संबलपुर (Sambalpur) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर बाइक रैली (Bike Rally) के दौरान हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। संबलपुर में बाइक रैली के दौरान दो गुटों में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाज़ी हुई। इस हिंसक झड़प में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस रिपोर्ट में आगे देखिए दिन की 50 बड़ी खबरें फटाफट।