चारधाम यात्रा के दौरान 11 लोगों की मौत
May 15, 2024, 14:27 PM IST
चार धाम यात्रा की शुरुआत में गंगोत्री (Gangotri) और यमुनोत्री (Yamunotri) धाम में श्रद्धालुओं की आमद के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बुधवार की ताजा जानकारी के मुताबिक तीर्थयात्रियों की संख्या के भारी दबाव के बीच बद्रीनाथ और केदारनाथ में तो हालात ठीक हैं. इसके उलट गंगोत्री-यमुनोत्री में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं अभी तक परेशान हैं. इस बीच कई 5 दिनों में करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।