Bihar violence: सासाराम में एक बार फिर धमाका, नालंदा में अब तक 130 लोग गिरफ्तार
Apr 03, 2023, 13:02 PM IST
बिहार के सासाराम में एक बार फिर से बम ब्लास्ट होने की सूचना मिली है. ये नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला छेदीलाल गली की घटना है. बम एक दीवार में मारा गया है. किसी को घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच कर रही है.