इन `14 सोने के दरवाजों` के पीछे हैं प्रभु श्रीराम Exclusive !
Jan 21, 2024, 12:15 PM IST
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. आज यानी रविवार को अनुष्ठान का छठा दिन है. आज शाम तक अनुष्ठान के सभी कार्य संपन्न हो जाएंगे. इसी बीच राम मंदिर में लगे दरवाजों की तस्वीर सामने आई है. राम मंदिर में लगे दरवाजों में से 14 दरवाजों पर सोना लगा है. जानिए उन स्वर्ण द्वारों की क्या खासियत है.