15 Years of 26/11: लारेब के लैपटॉप में पुलिस को मिली चौंकाने वाली सामग्री
Nov 26, 2023, 14:52 PM IST
15 Years of 26/11: प्रयागराज में कंडक्टर पर हमले के मामले में पुलिस ने छापेमारी की है । पुलिस ने आरोपी लारेब हाशमी के घर से लैपटॉप और फोन बरामद किया है। पुलिस को लैपटॉप और मोबाइल से कई कई फोट और वीडियो भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि लारेब के लैपटॉप से धर्म विशेष से जुड़ी सामग्री मिली है।