Kota में छत से कूदा 16 साल का नाबालिग, CCTV में कैद हुई छात्र की `आत्महत्या`
Aug 28, 2023, 07:37 AM IST
राजस्थान के कोटा से जहां फिर से एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है । होस्टल की छठी मंजिल से कूदकर छात्र ने अपनी जान दे दी ।विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग संस्थान में एग्जाम देने के लिए पहुंचा और एग्जाम खत्म होने से 5 मिनट पहले ही वह एग्जाम रूम से बाहर निकाला और दौड़कर कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने जा रहे छात्र की CCTV में तस्वीर भी कैद हुई है, मृतक छात्र की उम्र 16 साल बताई जा रही है । छात्र अपने नाना नानी के साथ तलवंडी इलाके में रह रहा था ।