Taal Thok Ke: बंगाल में `खूनी पंचायत` ! लोकतंत्र पर हावी गुंडों का `गणतंत्र` ?
Jul 09, 2023, 20:52 PM IST
West Bengal panchayat: पश्चिम बंगाल का पंचायत चुनाव खूनी चुनाव में बदल गया है. यहां लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं और पुलिस बेबस दिखाई दे रही है. बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई. हिंसा में अब तक 18 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. आखिर बंगाल में हर चुनाव से पहले हिंसा क्यों होती है? आज इसी मुद्दे पर Taal Thok Ke में जोरदार बहस