तेजस्वी यादव की मटन पार्टी `मसाला` सियासी
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने परिवार और राहुल गांधी के साथ लंच करते हुए एक वीडियो शेयर किया. राहुल और तेजस्वी इस वीडियो में मटन, मछली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. तेजस्वी वीडियो में बताते हैं, 'राहुल ने अब तक दो बार मटन खा लिया है. इस पार्टी में कांग्रेस और RJD नेताओं के साथ VIP पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी मौजूद थे. तेजस्वी के इस वीडियो ने आखिरी चरण की लड़ाई में बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया है. BJP औऱ उसके सहयोगी दल अब कांग्रेस और RJD पर हमलावर हैं.