Nuh violence: मेवात में `महासंग्राम`, किसका प्लान? दंगा भड़काया, नूह को किसने जलाया?
Aug 01, 2023, 08:09 AM IST
Clash in Nuh Haryana: हरियाणा के नूंह में बजरंगदल द्वारा निकाली गई शोभायात्रा पर समुदाय विशेष की तरफ से पथराव किया गया है. यात्रा के चलते दो गुटों के बीच खूब भिड़ंत हुई. उपद्रवियों ने गाड़ियों में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ की है.