Atiq Ahmed Murder Case: शेर-ए-अतीक के 200 मेंबर SIT रडार पर, माफिया के बेटे ने बनाया था ग्रुप!
Apr 22, 2023, 18:41 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड की जांच में पुलिस को अतीक अहमद के नाम पर 'शेर-ए-अतीक' के नाम से वॉट्सऐप ग्रुप मिला है. इसमें अतीक के बेटे असद ने करीब 200 लोगों को जोड़ रखा था। उमेश पाल की हत्या से पहले इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया था.