Kasam Samvidhan Ki: मोदी से लड़ाई `खानदानी` है? `भ्रष्टाचार-परिवार` पर 24 की `वॉर`?
Jun 30, 2023, 22:20 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी विपक्ष के सभी नेता पटना में एकत्रित हुए. 21 पार्टी के लोग थे. 21 लाख के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार करने वाले लोग इकट्ठे हुए थे. 21 पार्टियां इकट्ठा होकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने निकली हैं. राहुल बाबा अगर प्रधानमंत्री बनते हैं तो ये घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार भारत की नियती बन जाएंगी.