Arishina Gundi Falls Death: Karnataka में रील बनाने के चक्कर में 23 साल के युवक ने गवाई जान
Jul 25, 2023, 09:54 AM IST
Arishina Gundi Falls Death: कर्नाटक से बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। कर्नाटक की Arishina Gundi Waterfall के साथ रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने जान गवा दी। असल में 23 साल के युवक को रील बनाने का शौक था जिसके चलते उडुपी युवक तेज़ बहाव वाले Arishina Gundi झरने के सामने खड़ा हो गया और बहाव इतना था कि वो अपने साथ उसको भी ले डूबा।