24 Ki Sarkar: दक्षिण में बीजेपी कांग्रेस से आगे कैसे?
सोनम Mar 16, 2024, 02:35 AM IST लोकसभा तारीखों के ऐलान से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण से अपने चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है. दक्षिण बीजेपी के लिए उम्मीद का सबसे बड़ा द्वार है. अगर खुला ये द्वार तो हो सकता है सीटों का आंकड़ा 400 पार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महज 7 घंटे या 420 मिनट के भीतर तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना की कुल 76 लोकसभा सीटों की सियासी ज़मीन को नाप डाला. शुरुआत की तमिलनाडु के कन्याकुमारी से और...सियासी प्रत्यंचा चढ़ाकर जुबानी बाण से सत्ताधारी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा.