Lok Sabha Election 2024: 17 अप्रैल को रामनवमी...19 अप्रैल से मतदान
सोनम Mar 17, 2024, 00:00 AM IST Lok Sabha Election 2024 Dates Update: 24 Ki Sarkar -- लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व आज से शुरु हो चुका है । दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे बड़े चुनाव का ऐलान हो गया है। और चुनाव की तारीख जिस तारीख से टकरा रही है..वो तारीख राम लहर की है. चुनाव 7 चरण में होंगे । पहला चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी । 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा और 4 जून को परिणाम आएगा । यानी 4 जून को 2024 की सरकार बनेगी । और हमारे शो का नाम भी है 2024 की सरकार।