24 Ki Sarkar: बीजेपी की नई लिस्ट ने चौंका दिया
सोनम Mar 14, 2024, 02:10 AM IST बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 9 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेश से 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. उस लिस्ट के जरिए बीजेपी ने 11 प्रदेशों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है. उम्मीदवारों का ऐलान करने में अब बीजेपी सबसे आगे हो गई है. हाल ही में हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं..जिन्हें करनाल सीट से मैदान में उतारा गया है.. जबकि केंद्रीय मंत्री रहे पीयूष गोयल को मुंबई दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है.