24 Ki Sarkar: महाराष्ट्र में उद्धव Vs राहुल ?
सोनम Apr 06, 2024, 02:34 AM IST महाराष्ट्र में 5 सीटों की वजह से उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी आमने सामने हैं । यानी उद्धव की शिवसेना और कांग्रेस के बीच टकराव जारी है. उद्धव की शिवसेना ने इन 5 सीटों में से तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं । जबकि इन पांचों सीटों पर कांग्रेस भी दावा ठोक रही है । और ध्यान देने वाली बात ये है कि अब तक I.N.D.I.A. गठबंधन ने सीट बंटवारे पर कोई ऐलान नहीं किया है महाराष्ट्र में ।