24 Ki Sarkar: बदायूं में `तनाव`...बदलेगा `चुनाव`?
सोनम Mar 21, 2024, 01:46 AM IST हमारे देश की राजनीति में कहा जाता है, कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है । लोकसभा की 80 सीटें हैं उत्तर प्रदेश में । इसका मतलब जानते हैं आप ? देश की हर सातवीं लोकसभा सीट यूपी में है. अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता...अगर बदायूं पर उस साजिद के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं तो उसके पीछे की बड़ी वजह क्या है?