कितना खतरनाक हुआ मिचौंग?
Dec 05, 2023, 14:27 PM IST
तूफान मिचौंग को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, पुदुचेरी और तेलंगाना में रेड अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत के आसमान में मिचौंग ने आफत मचा रखी है.तूफान ने आने से पहले ही भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है. चेन्नई में 80 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.आईएमडी के मुताबिक 5 राज्यों में तूफान मिचौंग असर है। अब तक तबाही ने 8 लोगों की जान भी ले ली है.