250 Crores Cash IT Raid: इतना कैश की गिनते-गिनते मशीन खराब हो गई | PM Modi
Dec 08, 2023, 17:51 PM IST
झारखंड और ओडिशा में इनकम टैक्स की रेड में 50 करोड़ से ज्यादा कैश को लेकर पीएम मोदी ने निशाना साधा है. पीएम ने कहा है कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें. पीएम ने कहा है कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी. ये मोदी की गारंटी है।