राजकोट के गेम जोन हादसे में बच्चे समेत 28 लोगों की मौत
Gujarat rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट शहर के कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई. हादसे में एक बच्चे समेत 28 लोगों की मौत हो गई है. जांच के SIT का गठन किया गया है.