3.5 फ़ीट के मौलाना की ज़हरीली जुबान ने बांग्लादेश को जला दिया!
Aug 07, 2024, 08:10 AM IST
Bangladesh Political Crisis Update: बांग्लादेश को छात्र आंदोलन की आग ने हिंसा की आग में झोंक दिया गया और पड़ोसी मुल्क में चारों तरफ से लगातार आग की लपटे उठ रही हैं। प्रदर्शन की आग में जानें क्या क्या हो रहा है। इस सबके के बीच जेलों से कैदी भाग गए हैं। भीड़ ने पुलिस पर अटैक करके कैदियों को रिहा करा दिया। जिसके चलते कई आतंकी भी अब आज़ाद घूम रहे हैं। जिससे भारत के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस सबके पीछे 3.5 फ़ीट का मौलाना है।