ZEE NEWS पर बाबा नारायण साकार हरि के खिलाफ 3 गवाह
Hathras Satsang Stampede: बाबा नारायण साकार हरि के पाखंड का ZEE NEWS लगातार खुलासे कर रहा है. हाथरस में 123 लोगों की जान लेने वाले भगदड़ की वजह. ZEE NEWS ने जो बताई थी. उसपर मुहर लग गई है. भगदड़ के 3 गवाहों ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि बाबा साकार ने ही मंच से कहा था कि सत्संग के बाद चरण रज ले जाने को कहा था. और उसके इसी ऐलान के बाद वहां मौजूद भक्तों की भगदड़ मच गई. जिसमें 123 लोगों की जान चली गई.