300 Crore Cash IT Raid Congress: कैश का हिसाब... मिलेगा जवाब ? | Dhiraj Sahu
Dec 11, 2023, 10:27 AM IST
300 Crore Cash IT Raid Congress: सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. छापेमारी के बाद अब पूछताछ का दौर शुरू हो गया है. इनकम टैक्स विभाग अब अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ करेगी. साथ ही बौध डिस्टिलरीज के प्रोमोटर को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पिछले 5 दिनों से उड़ीसा, झारखंड और कोलकाता में चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी से कई सारे सवाल उठ खड़े हुए हैं. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ कैश बरामद हो चुके हैं.