Maharashtra Political Crisis: 53 में से 35 MLA Ajit Pawar के खेमे में, जानें किसके हिस्से में कितने?
Jul 05, 2023, 15:03 PM IST
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट के बीच अजित पवार और शरद पवार गुट की अलग-अलग स्थानों पर बैठक हो रही है। इस बीच अजित पवार शरद पर भारी पड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। 53 में से 35 विधायक अजित पवार के खेमे में पहुंच चुके हैं।