मुंबई लाए गए 35 सोमालियाई लुटेरे
भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पकड़े गए 35 सोमालियाई लुटेरे को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. अब इन लुटेरों पर भारतीय कानून के मुताबिक मुकदमा चलेगा. 16 मार्च को अगवा किए गए जहाज MC रुएन पर 40 घंटे के ऑपरेशन के बाद नौसेना ने न सिर्फ इस जहाज को कब्जे से छुड़ाया था. बल्कि 35 लुटेरों को पकड़ भी लिया था.