Mumbai Police CCTV Video: CCTV में कैद हुई पुलिस की `शर्मनाक करतूत`
लोगों के साथ अन्याय होने से बचाने वाली पुलिस अब शायद लोगों को गलत आरोप में फंसाने भी लगी है. इस बात का सबूत टीवी स्क्रीन पर चल रहा ये वीडियो है. आम लोगों की तरह दिख रहे ये 4 शख्स आम नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के लोग हैं. जो ड्रग्स को लेकर एक शख्स की जांच पड़ताल करते हैं. और बड़ी ही चालाकी से शख्स के पॉकेट में ड्रग्स डाल देते हैं.