टनल में फंसी 40 जानें... किसकी गलती, किसका गुनाह?
Nov 13, 2023, 23:38 PM IST
उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है.सड़कों का निर्माण हो रहा है, टनल बनाई जा रही है, पहाड़ों पर निर्माण करने के लिए ब्लास्ट किए जा रहे है. पहाड़ों का सीना चीरकर जगह जगह टनल बन रही है. उत्तराखंड में सड़क और रेल मार्ग की आपाधापी में जिस तरह से काम हो रहा है वो एक अदृश्य खतरा है. ये खतरे अभी शायद किसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में इनके परिणाम बेहद खतरनाक होंगे. हो सकता है उत्तराकाशी में हुआ tunnel हादसा भी उसी से जुड़ा हो.