Ruckus in Tripura Assembly: 5 विधायक दिन भर के लिए निलंबित, एक्शन के बाद विपक्ष ने काटा सदन में बवाल
Jul 07, 2023, 16:06 PM IST
त्रिपुरा में शुक्रवार को विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन सत्र के पहले ही दिन जमकर बवाल हुआ. सदन में भारतीय जनता पार्टी और TIPRA MOTHA PARTY के विधायकों के बीच जमकर बहस हुई, कई MLA टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे. इतना ही नहीं इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आ गई थी. हंगामे के बाद पांच विधायकों को सस्पेंड किया गया है.