Sudan: सूडान में `कत्लेआम`! यूएन शांतिदूत समेत 52 की मौत
Jan 30, 2024, 07:43 AM IST
दक्षिणी सूडान बॉर्डर पर दो गुटों में झड़प का मामला सामने आया है. इस दौरान करीब 52 लोगों की मौत हो गई और करीब 64 लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में 2 शांतिरक्षक सैनिक भी शामिल हैं. इस रिपोर्ट में जानें क्या है पूरा मामला.