पैरासिटामोल समेत 53 दवाएं, क्वालिटी टेस्ट में फेल
Sep 26, 2024, 18:01 PM IST
पैरासिटामॉल, पैन डी ये ऐसी दवाएं है जिसका इस्तेमाल देश के लगभग हर घर में होता है.आप भी खाते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दवा आपको ठीक करने की जगह और बीमार कर सकती है. जी हां पैरासिटामॉल समेत 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं. और इन दवाओं में वो दवाएं भी शामिल जिन्हें अक्सर हम ब्लड प्रेशर या शुगर बढ़ने पर खाते थे. हम ये मानकर चलते थे कि इन दवाओं से हमे आराम मिलेगा. लेकिन ये सभी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो चुकी है. ये तो रही क्वालिटी टेस्ट की बात लेकिन एक ऐसा भी मामला सामने आया है जहां टैल्कम पाउडर को जमाकर दवाइयां बनाई जाती थी. और देश के अलग अलग राज्यों बेची भी जाती थी. मरीज को लगता था कि वो दवा खा रहा है और जल्द ही ठीक हो जाएगा. उसे क्या पता कि वो बीमार को बढ़ाने वाली दवा खा रहा है और इस रैकेट का खुलासा हुआ है. नागपुर ग्रामीण पुलिस की एक चार्जशीट से. सवाल है कि घटिया क्वालिटी की दवा और नकली दवाओं के रैकेट का इलाज क्या है.