एक साथ 6 Action Plan..कैसे बचेंगी 41 जान ?
Nov 20, 2023, 23:40 PM IST
उत्तरकाशी की सिलक्यारा Tunnel में चल रहे 41 मजदूरों के Rescue Operation का विश्लेषण करेंगे। Tunnel में मजदूरों को फंसे हुए आज पूरे 9 दिन हो गए हैं। कई बार की कोशिशों के बावजूद मजदूरों को Tunnel से बाहर नहीं निकाला जा सका है। Rescue के Plan भी बार-बार बदले जा रहे हैं और मजदूरों के बाहर निकलने की Deadline भी बढ़ती जा रही हैं। जिससे Tunnel में फंसे लोगों के परिजनों की फिक्र बढ़ती जा रही है।