इक्वाडोर में भारी बारिश, 6 लोगों की मौत, 30 लापता
Landslide in Ecuador: इक्वाडोर के बानोस डी अगुआ सांता में भूस्खलन में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लापता हो गए. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देश के मध्य क्षेत्र में स्थित बानोस डी अगुआ सांता शहर में विनाशकारी भूस्खलन ने कम से कम छह लोगों की जान ले ली और 30 लोग लापता हो गए.