पेशी के दौरान अतीक के आस-पास दिखें 7 संदिग्ध, 3 महिलाएं बुर्के में
Apr 14, 2023, 18:27 PM IST
Umesh Pal Hatyakand मामले में माफिया अतीक अहमद की पेशी के दौरान पुलिस ने रिकॉर्डिंग की थी. इस दौरान अतीक के आस-पास दिखें 7 संदिग्धों को पुलिस चिन्हित किया है. 3 महिलाएं बुर्के में थी, बुर्के में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के होने का भी शक है.