Deshhit: मोदी की बस एक मुलाकात से बन गई बात!
Dec 28, 2023, 20:03 PM IST
Deshhit: दिल्ली से करीब 2500 किलोमीटर दूर कतर से वो खबर आई है जिसका इंतजार देश के 140 करोड़ लोगों को था. कतर में 8 भारतीयों को फांसी की सजा पर ब्रेक लगा दी गई है. कतर की अदालत ने ये नया फैसला दिया है. ये फैसला कैसे हुआ.. क्या ये भारत की डिप्लोमेसी की वजह से हुआ है?