लोकसभा और राज्यसभा से 92 सांसद हुए निलंबित
Dec 18, 2023, 20:27 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद सुरक्षा सेंधमारी को लेकर लोकसभा में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला. जिसके बाद राज्यसभा संसद से कांग्रेस सासंद Adhir Ranjan Chowdhury समेत एक साथ 46 सांसदों निलंबित कर दिया गया..लोकसभा और राज्यसभा से कुल मिलाकर 92 सांसदों को निलबिंत किया जा चुका है।