PM Modi in France: समंदर में दुश्मनों की खैर नहीं! मोदी-मैक्रों के बीच 96 हजार करोड़ की डील?
Jul 14, 2023, 10:34 AM IST
PM Modi in France: पीएम मोदी बास्टील डे परेड में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ्रांस पहुंचे हुए हैं. मोदी-मैक्रों के बीच 96 हजार करोड़ की डील होगी. भारतीय नौसेना को मिलेंगे 26 राफेल फाइटर जेट्स. जिसके बाद समुद्र में भारत सुपरपावर बन जाएगा.