सिलिगुड़ी बजार में लगी भीषण आग, जलीं 13 दुकानें
सोनम Mar 24, 2024, 07:48 AM IST पश्चिम बंगाल के सिलीगुरी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास पानीटंकी में लगी भीषण आग. इस आग में 13 दुकानें जल गईं. स्थानीय लोगों ने नेपाल जाने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खोरीबारी के पानीटंकी स्थित बाजार में आग की लपटों को उठते हुए देखा.