ठाणे में फुटबॉल खेलते वक्त बच्चों के ऊपर गिरा हॉर्डिंग
Mumbai Football Ground Shed Collapse: महाराष्ट्र के ठाणे में फुटबॉल खेलते वक्त बच्चों के ऊपर हॉर्डिंग गिर गया है. जिसमें दबकर कई बच्चे ज़ख्मी हो गये हैं. ये होर्डिंग बगल की इमारत का बताया जा रहा है. हादसे में ग्राउंड में खेल रहे 17 बच्चों में से 6 बच्चे जख्मी हो गये. सभी बच्चों को पास के बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ठाणे नगर निगम ने हादसे की जांच के आदेश दिये हैं.