गरबा में नाम बदलकर पहुंचा आमिर खान
Oct 11, 2024, 16:38 PM IST
एक बार फिर गरबा आयोजन में एक अराजक तत्व दाखिल हुआ.पहचान छिपाकर नाम बदलकर वो भी नाबालिग लड़की के साथ. मगर जैसे ही ये भाईजान पकड़ में आया. उसकी पहचान से जुड़ी सारी कलई खुल गई. इतना ही नहीं सच सामने आने के बाद. जमकर धुनाई भी की गयी. ऐसे में आप भी जानना चाह रहे होंगे कि आखिर क्यों बदलकर नाम गरबा पंडाल में पहुंचा आमिर खान.