Raghav Chadha के बचाव में उतरी AAP, बोली, `सांसदों की लिखित सहमति ज़रूरी नहीं`
Aug 08, 2023, 10:18 AM IST
Raghav Chadha News: राज्यसभा में 'दिल्ली सेवा बिल' को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला. राघव चढ्ढा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की बात कही है. ये बिल अटल जी, आडवाणी जी, खुराना जी और सुषमा जी के संघर्ष को मिट्टी में मिलाने का काम करता है. मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि नेहरूवादी ना बनिए, आडवाणीवादी बनिए. पिछले 6 साल से बीजेपी लगातार हार रही है और अगले 25 साल भी बीजेपी (BJP) नहीं जीतेगी. जिसके बाद विवाद छिड़ गया। अब राघव चड्ढा के बचाव में आम आदमी पार्टी उतरी है।