AAP-Congress Alliance: दिल्ली टू गोवा... कांग्रेस-AAP `साथ-साथ`
Feb 24, 2024, 13:14 PM IST
AAP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारा तय हो गया है. इस बीच गठबंधन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है. जिसमें गठबंधन का ऐलान और किन-किन राज्यों में कौन सी पार्टी कितने सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. इसका ऐलान किया गया. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी की तरफ से संदीप पाठक, दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी मौजूद रहे. जबकि कांग्रेस की तरफ से गठबंधन के लिए बनाई गई समिति के अध्यक्ष मुकुल वासनिक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पार्टी के दिल्ली-हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे. बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और गोआ में गठबंधन का ऐलान किया गया.