Aap Congress Alliance: दिल्ली की 7 सीटों पर `AAP` के साथ `हाथ`
Feb 22, 2024, 14:17 PM IST
Aap Congress Alliance: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन बनता नजर आ रहा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बातचीत अंतिम दौर में चल रही है. कहा जा रहा है दोनों पार्टियों में सहमति बन गई. 4 सीटों पर AAP चुनाव लड़ सकती है. तो 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार सकती है.