Raghav Chadha Press Conference: BJP के आरोपों पर AAP का पलटवार, `PM Modi को डर लगता है`
Apr 27, 2023, 12:59 PM IST
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को लेकर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी को डर लगता है'. 'बीजेपी झूठे आरोप लगा रही है। AAP के पीछे पड़ी है बीजेपी। बीजेपी महंगाई पर जवाब नहीं देती'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें आप नेता राघव चढ़ा ने क्या कुछ कहा।