आखिर कब तक पानी के लिए तरसेगी दिल्ली ?
ये देश की राजधानी दिल्ली है. यहां की जनता पानी के लिए मारामारी करने को मजबूर है. ये है दिल्ली ने नेता राजधानी में पानी की किल्लत का विरोध कर रहे हैं और ये हैं दिल्ली के विधायक जनता ने पानी मांगा तो आगबबूला हो गए. बवाना इलाके के विधायक जय भगवान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.