AAP Protest Outside PM House: कस्टडी में केजरीवाल, सड़क पर `संग्राम`
AAP Protest Outside PM House: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का सड़क पर संग्राम जारी है. आज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता PM आवास के घेराव की तैयारी में हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है. प्रदर्शन के चलते सेंट्रल दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. PM आवास के रास्तों पर रुकने की मनाही भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है.